यदि आप काफी time से जॉब ढूंढ रहे है और आपको जॉब नही मिल रही है तो आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे।इसके लिए आपको अपना पूरा दिन देने की जरूरत नही है।सिर्फ जो free time आप मोबाइल में game खेलने में waist कर देते है उस time का use आप पैसा कमाने में लगा सकते हैं।


आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे है जिसमे अगर आप थोड़ा सा time मन लगा कर try करते है तो आप जरूर सफल होंगे ओर हो सकता है कि उसके बाद आपको बाहर कही job करने की जरूरत भी न पड़े।

उसके लिए आपको जरूरत है तो बस एक mobile की और इंटरनेट की।जबसे जिओ आया है तबसे हर कोई नेट का उसे कर रहा है।तो क्यों न जिस डेटा को आप फालतू वीडियो और गेम खेलने में लगा देते है उसका कुछ फायदा उठाया जाए।ये है कुछ तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के।

ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हर कोई अपनी किस्मत आजमा सकता है।ये बिल्कुल फ्री होता हूं और अगर आपके आर्टिकल लोगो को पसंद आते है तो समझ जाएं आपका काम बन गया।बस ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले एक बार इंटरनेट पर उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लें।

एफिलिएट मार्केटिंग

Online shopping sites से आप भी shopping करते होंगे।तो बस इन्ही sites के सामान को आपको लोगो को खरीदने पे मजबूर करना है।अगर आपके दिए हुए लिंक से लोग समान खरीदते है तो कंपनी आपको भी उसका कुछ % हिस्सा देती है।इसके बारे में जानने के लिए आप youtube से कई सारे video देख सकते है।

फ्रीलांसर जॉब

आज कल जो काम आप आफिस में अपने बॉस के लिए करते है वही काम आप किसी भी कंपनी के लिए घर बैठे आराम से कर सकते है।इसके लिए आपको computer की अच्छी जानकारी होना जरूरी है।youtube से इसके लिए भी आप full detail वीडियोस देख सकते है।