अगर आप भी रखते है फोटाग्राफी का शौक रखते है तो ये पोस्ट आपके लिए है।


आज के टाइम में फोटोग्राफी का शौक रखना आम बात हो गई है क्योंकि आजकल phones में ही अच्छी खासी camera quality मिल जाती है।लेकिन वो photos हमारे फ़ोन की मेमोरी घेरने के अलावा किसी काम नही आते है और कुछ टाइम बाद हम उन्हें डिलीट कर देते है।



लेकिन अब अगर आप फोटोग्राफी को अपने शौक के साथ अपना proffesion भी बनाना चाहते है तो ये है कुछ sites जो आपके शौक को आपके proffesion में बदल सकता है।

1.Shutterstock
2.Alamy
3.Etsy
4.Fotomoto
5.Crestock
6.500px
7.Snapped4u


इन sites पे जाकर आप अपने फोटोज को submit कर कमाई कर सकते है।जिसके लिए आपके images की quality अच्छी होनी चाहिए।इन sites पे जाकर आप इन sites के हिसाब से अपनी प्रोफाइल बना ले।इन sites पर आपको हर download पर पैसा मिलता है।बस आपको ये याद रखना है कि आप जो फ़ोटो डाल रहे है वो ऐसी हो जो लोगो के काम आ सके या लोगो को कुछ अलग लगे।

ये गलती न करे


Internet से download की हुई photos या फिर अपने अलावा अगर आप किसी की फोटोज डालते है तो आपको सबसे पहले उस इंसान का परमिशन लेटर भी submit करना होगा।इसके बाद ही ये sites आपकी photos को approve करती है।