Kya aap jante hai online shopping k ye fayde- 


आज के टाइम में हर कोई इतना busy है कि उसके पास market जाकर shopping करने का टाइम नही होता है।इसलिए वो online shopping को ज्यादा एहमियत देने लगता है।जिसके फायदे भी है और नुकसान भी।



Online shopping के फायदे

1.Time की बचत
Online shopping के लिए आपको अलग से time निकालने की जरूरत नही होती है।आप जिस भी टाइम फ्री हो आप उसी time shopping कर सकते है और घर बैठे अपना सामान पा सकते है।

2.पैसे की सेफ्टी
Online shopping में अगर आप shop से कोई चीज़ लेते है ओर घर आने के बाद आपको वो पसंद नही आता है तो आप shop पे जाकर उस समान को exchange तो कर सकते है लेकिन आपको आपके पैसे वापस नही मिलते हैं।

लेकिन online shopping में अगर कोई सामान आपको पसंद नही है तो आप उसको एक time limit के अंदर चेंज कर सकते है या फिर वापस करके अपने पैसे वापस पा सकते हैं।

3.दुकानदार की किच किच से छुट्टी
जब आप दुकान पर जाते है तो दुकानदार आपको 10-20 पीस दिखाने के बाद दिमाग खराब करने लगता है की मैडम आपको कुछ लेना भी है या नही।
लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में आप कितना भी टाइम लगा कर हज़ारो options आराम से बैठ कर देख सकते है।

4.वैरायटी की भरमार
दुकानों पर आपको किसी भी चीज़ की उतनी वैरायटी नही मिलेगी
जितनी किसी भी online site पर मिल सकती है।नए पुराने सभी तरह के brands को आप online sites पर आसानी से ढूंढ सकते है।

5.बचत
Online sites आज कल कई तरह के offers देती है जिससे आप चीज़ों को सस्ते दाम पर खरीद सकते है जबकि उन्ही चीज़ों को दुकानदार mrp rate पर बेचता है।