डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा के लिए हो रही है ये हैरान कर देने वाली तैयारी ,जिन्हें जान कर आप चौंक जाएंगे।
24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार सहित ताज का दीदार करने आगरा आ रहे है जिसके लिए आगरा में जोर शोर से तैयारी चल रही है।आइये जानते है क्या कुछ खास हो रहा है ट्रम्प के स्वागत के लिए।1.सुरक्षा के लिए खास इंतजाम
ट्रम्प की सुरक्षा के लिए आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सुरक्षा का काफी कड़ा इंतजाम है।करोड़ो के खर्च से 14 किलोमीटर लंबे इस वीआईपी मार्ग पर हज़ारो की संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे और साथ ही 2000 अमेरिकी सुरक्षा कर्मी भी इस मार्ग में तैनात रहेंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 7 हैलीकॉप्टर भी आसमान से ट्रम्प की सुरक्षा में पहरेदारी करेंगे।
2.लंगूरों की भी लगी है ड्यूटी ट्रम्प की सुरक्षा में
जी हां लंगूर भी ट्रम्प की सुरक्षा में अपना पूरा योगदान देने वाले है।दरअसल कई जगह बंदरो का आतंक होने के कारण उन जगहों पर जहाँ बंदरो का आतंक है वहाँ लंगूरों को रखा गया है।3.आगरा की साज सज्जा की तैयारियां
डोनाल्ड ट्रंप की अगर आगमन की खबर के साथ ही आगरा की साज सज्जा की तैयारियां शुरू हो गई थी।आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक की दीवारों पर पेंटिंग,नमस्ते ट्रम्प के पोस्टर्स,गमलो से चौराहो की सजावट,10 हज़ार पेड़ पौधे,सड़को का नवीनीकरण,स्ट्रीट लाइट पर तिरंगे रंग की लाइट्स लपेटी गई है।यमुना से भी गंदगी निकालने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही यमुना को सुंदर दिखाने के लिए यमुना में 950 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा।4.ताज के अंदर नही जा पायेगा ट्रम्प का काफिला
ताज के दीदार के लिए ट्रम्प को ताज से 500 मीटर पहले ही अपने काफिले को छोड़ना होगा।क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ताज के 500 मीटर के अंदर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।ट्रम्प को ताज के अंदर प्रवेश के लिए गोल्फ कार्ट या बैटरी बस में बैठ कर जाना होगा।5.ट्रम्प की पत्नी मिलानिया जाएंगी दिल्ली के सरकारी स्कूल में
ट्रम्प की पत्नी मिलानिया आगरा यात्रा के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेने जाएंगी।हैप्पीनेस क्लास दिल्ली के सरकारी स्कूल में चलाया जाने वाला 45 मिनट का एक पाठ्यक्रम है जिससे बच्चे उत्साहित होते है और स्कूल टाइम में होने वाले तनाव से भी उन्हें मुक्ति मिलती है।लेकिन इस कार्यक्रम में उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल नही होंगे।सूत्रों का कहना है भारत सरकार के ने इन दोनों नामो को सूची से हटाया है।इसलिए मिलानिया को अब अकेले ही हैप्पीनेस क्लास का दौरा करना होगा।
0 Comments