सुंदर दिखने की होड़ में आज कल सब लगे है चाहे वो औरत हो या आदमी।लेकिन कामकाज में इतना बिजी रहते है कि स्किन का ख्याल रखने का समय ही नही मिल पाता।जब स्किन के लिए सोचते भी है तो कोई कैमिकल वाला फेसवाश या क्रीम मंगा कर उसे यूज़ करने लगते है।जिससे कभी कभी स्किन ओर खराब हो जाती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे जो natural होने के साथ घर मे आसानी से मिल जाने वाले समान है।
1.बेसन
बेसन आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।facewash की जगह आप बेसन का उसे करके देखे।और सिर्फ चेहरे पर ही क्यों पूरी बॉडी पर आप साबुन की जगह बेसन का उपयोग कर सकते है और चमक सकते हो।
2.चावल का आटा
चावल को अच्छे से पीस कर उसके आटे का उपयोग आप scrub की जगह कर सकते है।चावल के आटे में एलोवेरा जेल या शहद मिला कर स्क्रब कर सकते है।
3.हल्दी
हल्दी आपकी स्किन के लिए बहुत ही अच्छी होती है।ये स्किन पे होने वाले इन्फेक्शन को तो हटाती ही है साथ ही स्किन को निखारने का काम भी करती है।लेकिन स्किन के लिए आप रसोई में इस्तेमाल होने वाली हल्दी नही लेंगे।स्किन के लिए आमी हल्दी का ही प्रयोग करे।
4.चंदन
चंदन स्किन को निखारने का काम करता है।बेसन,चंदन,चावल का आटा,एलोवेरा जैल, हल्दी और कुछ बूंद नीम्बू के रस की मिलाकर इसका एक लेप बना ले और इसे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से स्क्रब करें और सूखने के लिए छोड़ दे फिर जब ये सुख जाए तो पानी से धो ले।
5.एलोवेरा जैल
स्किन पे कोई भी प्रॉब्लम होने पर एलोवेरा जैल की एक लेयर लगा कर सो जाएं और सुबह धो ले।कुछ ही दिनों में आपको आपका फेस क्लियर नजर आने लगेगा।
0 Comments