Coronavirus का तहलका जारी,विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)  द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया


इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और आज ये कई देशों में फैल चुका है जिसकी वजह से हज़ारो लोगो की जान जा चुकी है।इस वायरस के लक्षणों को पहचान पाना बहुत मुश्किल है।इससे बचाव का एक मात्र उपाय है कि खासी,जुकाम,बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए।अभी तक इस बीमारी को रोक पाने का कोई भी तरीका सामने नही आया है।इसके ज्यादातर मामले चीन,इटली ओर ईरान में पाए गए है जहां मरने वालों की संख्या भी अधिक है।



●दुनिया भर में अब तक coronavirus के 1,19,000 मामले सामने आ चुके है।

● चीन में अब तक 4300 हज़ार से अधिक लोगो की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है और आगे ये आँकड़ा बढ़ भी सकता है।

● इटली में भी अब तक 631 लोगो की मौत,इटली ने coronavirus से निपटने के लिए 25 अरब यूरो का पैकेज किया जारी।

● Coronavirus के कारण जम्मू कश्मीर में सभी शैक्षिक संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।हालांकि अभी तक जम्मू में इसका एक मामला ही सामने आया है।

● ईरान में इसके 9000 मामले सामने आए जिसने से 354 लोगो की मौत अब तक हो चुकी है।पिछले 24 घण्टे में 63 लोगो की मौत हुई है।

● भारत मे अब तक इसके 52 मामले सामने आए है जिसमे से 9 मामले उत्तर प्रदेश के है।

● भारत ने फ्रांस,स्पेन ओर जर्मनी के नागरिकों की भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

● पाकिस्तान में भी अब तक कोरोना वायरस के 20 मामले सामने आ चुके है।