Air Conditioner लेने से पहले ये जरूर पढ़ें

गर्मियों का मौसम आने वाला है।इसी के साथ कूलर ओर Air Conditioner की भी खरीदारी शुरू होने वाली है।हर साल तापमान में हो रही वृद्धि के कारण कूलर से राहत मिलना मुश्किल होता जा रहा है इसलिए अब  हर कोई कूलर को छोड़ कर Air Conditioner की तरफ भाग रहा है।
वो समय गया जब ac बजट से बाहर हुआ करते थे।आज कल बजट के अंदर भी ac की कई सारी वैराइटी देखने को मिल जाती है और बिजली के बिल में भी पहले जितना खर्च नही होता है।
Air conditioner खरीदने से पहले जरूर पढ़ें
Air conditioner 

Air Conditioner खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।आपको जिस कमरे में ac लगवाना हो उसके आकार के हिसाब से ही ac खरीदे।यदि आपके कमरे का क्षेत्रफल 90-120 Sqft है तो आपके 1.0 टन का AC और अगर आपके कमरे का क्षेत्रफल 120-180 Sqft है तो 1.5 टन का AC आपके लिए सही रहेगा।अगर आप आकर के हिसाब से ac नही लेते है तो आपका ac न तो ठीक से ठंडक देगा और उसके जल्दी खराब होने के चांस भी रहते है।

उसके बाद बात आती है किस तरह का Air Conditioner आपको चाहिये।स्प्लिट या विंडो।स्प्लिट ac के मुकाबले विंडो ac ज्यादा सस्ते होते है।विंडो ac को लगाने के लिए आपको एक खिड़की या दीवार में खाली जगह बनवानी होती है।जबकि स्प्लिट ac आप कही भी लगवा सकते है उसके लिए बस एक पाइप बाहर निकलने के लिए आपको पाइप जितना छेद करवाना होता है जिससे पानी निकलता है।

अब बात आती है Air Conditioner की कीमत की।इसलिए आपको ac लेने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पता करना चाहिए और जहाँ आपको सही लगे वही से खरीदे।वैसे तो ऑनलाइन साइट्स  ac पे कई तरह की छूट देते है लेकिन फिर भी आप एक बार तुलना जरूर कर लें।साथ ही ऑनलाइन ac खरीदे तो उसके review और स्टार रेटिंग जरूर देख ले।

कौन से ब्रांड का Air Conditioner खरीदे।ब्रांड का चुनाव आपको अपने बजट के हिसाब से करना होगा।आज कल मार्केट में नए नए ब्रांड आये हुए है जो काफी कम कीमत पर आपको ac दे सकते है आप चाहे हो उन्हें भी ले सकते है